रमेश 'कँवल' - परिचय
मुहब्बतों का शायर : रमेश ‘कँवल’
नाम : रमेश प्रसाद,बि.प्र.से.(से.नि.)
जन्म तिथि : 25 अगस्त,1953
धर्मपत्नी : श्रीमती मंजू प्रसाद
(परिणय 22 जून1978)
अदबी ख़िदमात :
‘कँवल’ शाहाबादी नाम से पहली ग़ज़ल परवाज़, लुधियाना से अगस्त 1972 में प्रकाशित हुई|
प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह : लम्स का सूरज(उर्दू), सावन का कँवल(हिंदी) 1997 में
शोहरत की धूप(हिंदी) 2013 में, रंग-ए –हुनर (उर्दू) 2016 में
स्पर्श की चांदनी : काव्य संग्रह (ग़ज़ल नज़्म) 2019 में
इतराती बलखाती ग़ज़लें : ग़ज़ल संग्रह 2024
अमृत काल की आधुनिक ग़ज़लें : ग़ज़ल संग्रह 2024
सम्पादन 2020 में
अक़ीदत के फूल : (ग़ज़ल नज़्म) 2020
संपादन 2021
2020 की नुमाइंदा ग़ज़लें : 600 ग़ज़लों का संकलन
संपादन -2022
21 वीं सदी के 21 वें साल की बेहतरीन ग़ज़लें
एक रुक्नी अनूठी ग़ज़लें
सम्पादन 2023
अमृत महोत्सव की ग़ज़लें 75 रदीफ़ों पर ग़ज़लें
क्या सुनाएँ हाले-दिल – हफ़ीज़ बनारसी हफ़ीज़ बनारसी की ग़ज़लों का संग्रह
आज फूलों में ताज़गी कम है – हफ़ीज़ बनारसी की ग़ज़लों का संग्रह
वंदन ! शुभ अभिवंदन ! देव स्तुति की कविताओं का संग्रह;
सम्पादन : 2024
24 बह्रों में 2024 की दिलकश ग़ज़लें
अन्य पुस्तकों में शामिल ग़ज़लें :
रंगारंग शायरी (संपादक –प्रकाश पंडित),
ग़ज़ल इंटर नेशनल (संपादक मंसूर उस्मानी)
ग़ज़ल : दुष्यंत के बाद भाग 2 (संपादक दीक्षित दनकौरी)
बिहार में जदीद ग़ज़ल (संपादक अताउल्लाह खां अल्वी)
101 किताबें ग़ज़लों की (संपादक नीरज गोस्वामी)
संदल सुगंध भाग 4 (संकलित काव्य संग्रह) में पृष्ठ 33-38 पर ग़ज़लें
हिंदी ग़ज़ल का बदलता मिज़ाज (संपादक अनिरुद्ध सिन्हा) पृष्ठ 92-98 पर ग़ज़लें
30 ग़ज़लगो 300 ग़ज़लें – डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति में ग़ज़लें शामिल
ग़ज़ल त्रयोदश / उत्तरवाहिनी / अंडरलाइन इत्यादि ग़ज़ल विशेषांक में ग़ज़लें प्रकाशित
कविताकोश www.kavitakosh.org पर 80 से ज़्यादा ग़ज़लें-गीत
www.urduyouthforum.org पर 25 से ज्यादा ग़ज़लें
www.rekhta.org पर 10 से ज्यादा ग़ज़लें
2 e-book 1 लम्स का सूरज(उर्दू), 2 रंग-ए –हुनर (उर्दू)
सम्प्रति :बिहार प्रशासनिक सेवा में संयुक्त सचिव स्तर के पद से सेवानिवृत
(पटना में लगभग 3 साल तक ए डी एम लॉ एंड आर्डर रहे) के पश्चात
सफ़ीर-ए-शहर-ए-शेर ओ अदब
सदर : बज़्म-ए-हफ़ीज़ बनारसी,पटना : मरकज़-ए-रंग-ए-हुनर
निवास : 6, मंगलम विहार कॉलोनी,
आरा गार्डन रोड,
जगदेव पथ
पटना – 800014
मोबाइल 878 976 1287
ई-मेल rameshkanwal78@gmail.com
वेबसाइट : www.rameshkanwal.com
मेरी कहानी
खाकसार रमेश ‘कँवल’ इस वेबसाइट पर आपका स्वागत करता है | इस्तक़बाल करता है |
पता, नाम सब लापता होने के पहले मैं, रमेश प्रसाद 31 अगस्त 2013 तक बिहार प्रशासनिक सेवा का पदाधिकारी रहा | संयुक्त सचिव स्तर से सेवा निवृत हुआ | .लगभग तीन साल तक पटना में ए.डी.एम. लॉ एंड आर्डर के पद पर भी रहा. मैं रमेश कँवल के नाम से ग़ज़लें कहता हूँ | हिंदी-भोजपुरी भाषी हूँ | उर्दू जुबान (और लिपि भी) जानता हूँ | पहले ‘कँवल’शाहाबादी और रमेश प्रसाद ‘कँवल’ के नाम से भी शेरो-शायरी करता था |जब मैं पश्चिम बंगाल में 24 परगना ज़िला के जगदल में रहता था तो जनाब ‘वफ़ा’ सिकंदरपुरी साहब से इस्लाह लेता था |
कृपया अपनी गिरां कद्र राय से rameshkanwal78@gmail.com पर नवाज़ कर ममनून फ़रमायें
GAZALS
102+
BOOKS
4 Published Books
AWARDS & RECOGNITION
More than 15 Awards & Prestigious mentions
EDITORIALS & BLOGS
Many blogs for gazal lovers
EVENTS & SHOWS
156+ Shows
GAZALS FAMOUS WORLDWIDE
20+ worldwide popular gazals.
Ke Shayar
Ramesh Kanwal
change the
world & make it
in only a few
more bright
for building
a positive culture.
The importante
of mission
vision & values
It doesn't show inside