फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन
कुर्सियाँ हैं कहाँ फैला अख़बार है
धूप के फ़र्श पर बैठा दिलदार है
भोर का तारा चलने को तैयार है
हर हथेली पे सूरज का उपहार है
चाँदनी रात है, चाँद है झील में
मेरे बिस्तर पे तारों का अंबार है
तख़्त है नाव पर, छेद हैं नाव में
जलमहल में सजा मेरा दरबार है
धूल धरती पे छाए गगन पे घटा
आदमी के लिए उसका घर-बार है
इन दिनों है दुकानों पे मनहूसियत
अब अमेज़न पे मस्ती का बाज़ार है
आज माहौल पर सोचिये कुछ ‘कँवल’
शहर ज़हरीली वादी में लाचार है
सृजन : 24 अक्टूबर, 2020